ऊष्मागतिकी प्रक्रमों के सम्बन्ध में निम्न कथनों में से कौन सा सत्य नहीं है
समआयतानिक प्रक्रम में दाबमान स्थिर रहता है।
समतापीय प्रक्रम में तापमान स्थिर रहता है।
रूद्धोष्म प्रक्रम में $PV ^{\gamma}=$ स्थिरांक होता है
रूद्धोष्म प्रक्रम में तन्त्र को परिवेश से पृथक रखा जाता है।
यदि $\gamma = 2.5$ वाली एक गैस का आयतन प्रारम्भिक आयतन का $\frac{1}{8}$ गुना कर दिया जाये तो दाब $P'$ बराबर होगा (प्रारम्भिक दाब $= P$)
किसी गैस की आन्तरिक ऊर्जा बढ़ जाएगी जब उसका
एक कार टायर में दाब वायुमण्डल दाब से चार गुना है तथा ताप $300 K$ है। यदि टायर अचानक फट जाता है, तो नया ताप होगा
एक आदर्श गैस में रुद्धोष्म परिवर्तन होता है । इसके दाब तथा ताप के बीच संबंध होगाः
यदि ऊष्मागतिकी प्रक्रम में $\Delta U$ और $Delta W$ क्रमशः आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि और निकाय द्वारा किये गए कार्य को प्रदर्शित करे , तो निम्नलिखित में से कौन - सा कथन सत्य है